Paris Olympics 2024 : लक्ष्य सेन ने बनाई क्वाटर्स फाइनल मे जगह , प्रणय को दी सीधे सीटों मे मात

Paris Olympic 2024 : पेरिस ओलिम्पिक 2024 मे मेंस बेडमिंटन के प्री-कवाटेर फाइनल मे भारत के लक्ष्य सेन का सामना एचएस प्रणय से हुआ | इस मुकाबले मे लक्ष्य सेन ने एचएस प्रणय को सीधे सेंटो 21-12, 21-6 से मात दे दी | इस मैच मे जीत हंसिल करने के बाद लक्ष्य सेन ने कवाटेर फाइनल मे अपनी जगह पकी कर ली है |

लक्ष्य सेन ने कितने सेट जीते : लक्ष्य सेन ने पहले सेट को 21-12 से जीत था | इस सेट मे लक्ष्य सेन प्रणय को भी मोका नहीं दिया था | दूसरे सेट मे भी लक्ष्य ने कोई भी मोका नहीं दिया | उन्होंने प्रणय को 21-6 दूसरे सेट मे मात दी | इसके पहले लक्ष्य ने दुनिया के नंबर तीन जोनाथन क्रिस्टी को हराकर प्री कवाटेर फाइनल मे जगह बनाई थी | जबकि प्रणय ने वियतनाम के ली डुक को हराया था |

पहले भी हो चुका हा इन दोनों स्टार के बीच : एसा पहली बार नहीं हुआ है कि किसी बरे ईवेंट के दौरान लक्ष्य सेन और एचएस प्रणय एक-दूसरे के खिलाफ मुकाबले मे उतरे है | एस मैच मे पहले भी दोनों के बीच 7 बार मैच हो चुका है | इसमें लक्ष्य सेन का पलरा भारी है |उन्होंने 4 मैचों मे जीत हाँसील की है | जबकि प्रणय को 3 मैचों मे ही जीत मिली है |

इस खिलारी से होगा मुकाबला : एस मैच मे जीत हाँसील करने के बाद अब भारतीय दिग्गज का सामना कवाटेर फाइनल मे चीनी ताइपे चोऊ तियेन चेन से होगा |चीनी ताइपे के चोऊ तियेन चेन के खिलाफ भारतीय खिलरी का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है | अगर वो एस मैच मे जीत लेते है तो सेमिफईनल मे उनका सामना गत विजेता विक्टर एक्सेलसन से होगा |

Leave a Comment